www.dailynaukris.in Job site is for Government,Sarkari Naukri,Banks,Railways,Police Recruitment, Results of IBPS,UPSC,SSC,RRB, Fresher IT Job

संकेत जो बताते हैं कि आपका पार्टनर आपको दे नहीं रहा है भाव || signs your partner do not love you anymore


मनीषा के रिलेशनशिप को छ: साल हो चुके थे। वो अभी रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोच ही रही थी कि उसे अचानक पिछले कई दिनों से अपने पार्टनर के व्‍यवहार में बदलाव दिखने लगा। अब मनीषा पहले के दिनों और आज की दिनों की तुलना करती है तो सोच में पड़ जाती है कि अचानक से ऐसा क्या हो गया। इसी तरह रवि भी अचानक से अपनी गर्लफ्रेंड की तरफ से अलगाव महसूस करने लगा। अब उसकी गर्लफ्रेंड उसे फोन करती है तो हाय-हैलो कर रख देती है। अब उसे समझ नहीं आ रहा कि अचानक से ऐसा क्या हो गया।

ये समस्या केवल मनीषा या रवि की नहीं, बल्कि आजकल के अधिकतर रिश्तों की हो गई है। अचानक से रिश्ते में एक इंसान दूसरे के प्रति अलगाव महसूस करने लगता है और उसका पार्टनर उसे आगे बढ़ता भी नहीं। अगर आप भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं तो इसे हल्के में न लें और इस लेख में लिखे संकेतों से जाने कि आपका पार्टनर अब आपके प्रति उदासीन हो चुका है।

End of relationship

देर से आये

एक दिन, दो दिन... या कुछ दिन अगर घर देर से आता है तो कोई बात नहीं। लेकिन अगर घर देर से आना या मिलने बुलाने पर देर से आता है और जल्दी चला जाता है तो समझ जाइए की आपके पार्टनर को आप में अब कोई इंटरेस्ट नहीं रहा। आप उसे मिलने बुलाते हैं और वो आपको इंतजार करवाता है तो सतर्क हो जाने की जरूरत है, नहीं तो ये कुछ समय का इंतार जिंदगी भर का इंतजार बन जाएगा।




दोस्‍तों से आपको दूर रखना

पहले वे आपको अपने दोस्तों से मिलवाते थे। किसी भी फंक्शन में आपको ले जाते थे। लेकिन अब ये कम हो गया है तो और आपका पार्टनर आपको कहीं भी नहीं ले जाता तो समझ जाइए की आपका पार्टनर आपको कहीं भी ले जाने में कॉम्पलेक्स फील करता है।

सुबह की चाय साथ न पीना

सुबह की चाय एक ऐसा समय होता है जो अधिकतर दंपति या कपल एक साथ पीते हैं औऱ सुबह की चाय रिश्ते को प्रांगण बनाने में काफी मदद भी करती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर अपनी चाय लेकर बाहर चला जाता है या खिड़की से बाहर देख रहा है तो यह संकेत इन संकेतों में शामिल है।

रिलेशन केवल अब आपकी जिम्मेदारी


अगर इन सब संकेतों को लेकर आपके रिश्तों में आए दिन बहस हो रही है फिर भी आपका पार्टनर इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है तो ये आपके रिश्ते का अंत है। इससे पता चलता है कि आपके को इस रिश्ते के टूटने से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो इसे बचाने के लिए अफने तरफ से कोई प्रयत्न भी नहीं करता।

अगर आपको भी अपने रिश्तों में इन सब संकेतों से दो-चार होना पड़ रहा है तो प्लीज़ रिश्ते को खत्म करने में ही अपनी भलाई समझें। एकतरफा रिश्ता कहीं नहीं पहुंचता। 




No comments:

Download Latest Govt job Android app