www.dailynaukris.in Job site is for Government,Sarkari Naukri,Banks,Railways,Police Recruitment, Results of IBPS,UPSC,SSC,RRB, Fresher IT Job

क्‍या सच में किडनी स्‍टोन निकालने का नायाब तरीका है बीयर? || can beer really help in removing the kidney stones

स्‍टोन की समस्‍या आजकल बहुत ही आम हो गई है और इसके मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है। स्‍टोन का दर्द इतना असहनीय होता है कि यह किसी को भी बेहाल कर देता है, और ऐसे में लोगों को बीयर पीने की सलाह दी जाती है। मेरे एक दोस्‍त को भी रह-रहकर स्‍टोन का दर्द उठता है वह इतना बेचैन हो जाता है कि उसे समझ में नहीं आता कि वह क्‍या करें। तब उसे भी किसी ने बताया कि बीयर पीने से किडनी से स्‍टोन निकल जाता है।


  • स्‍टोन का दर्द असहनीय होता है।
  • हमारे ही गलत खान-पान का नतीजा है।
  • तरल पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है।

लेकिन उसके मन में हमेशा इस बात को लेकर दुविधा रहती है कि क्‍या सच में बीयर पीने से पथरी निकल जाती है और इससे आराम मिलता है। शायद मेरे दोस्‍त जैसे कितने लोगों को इस बात को लेकर दुविधा होती होगी। अगर इस बारे में विस्‍तार से जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल पढ़ें। 
kidney stone in hindi

किडनी स्‍टोन के कारण


स्‍टोन की समस्‍या पीड़ा देने के साथ-साथ और भी बहुत सारी परेशानियों को न्यौता देती है। यह हमारे ही गलत खान-पान का नतीजा है। स्‍टोन होने का मुख्य कारण शरीर में अधिक मात्रा में कैल्शियम की मौजूदगी है। जब नमक एवं अन्य मिनरल एक दूसरे के संपर्क में आते है तो स्‍टोन का निर्माण होने लगता है, जिसे किडनी स्टोन कहा जाता है। यानी किडनी में पथरी कैल्शियम, ऑक्सलेट और कैल्शियम फॉस्फेट से बनती है।




स्‍टोन का इलाज बीयर   


हालांकि पथरी को खत्म करने का कोई ट्रीटमेंट नहीं है, लेकिन कुछ घरेलू उपचारों से छोटे साइज की पथरी को निकाला जरूर जा सकता है। इसके लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा तरल पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन बड़े साइज की पथरी के लिए ऑपरेशन की ही सलाह दी जाती है।

कुछ अध्ययन ये दावा करते हैं कि ऐसे में नियमित मात्रा में बियर पीने से पथरी से निजात पाई जा सकती है। लेकिन क्‍या सच में ऐसा होता है? इस बारे में हमने न्यूट्री हेल्थ की डॉक्‍टर शिखा शर्मा से सलाह ली, उन्‍होंने बताया कि ''बीयर पीने से पथरी निकल जाती है। लेकिन ध्‍यान रहे कि बीयर जौ से बनी हुई होनी चाहिए और इसके सेवन से केवल छोटे साइज के स्‍टोन ही निकलते है।''

उनका कहना है कि बीयर पीने से डाइयूरेसिस होता है। इससे यूरीन के स्राव में वृद्धि होती है। इससे किडनी पर दबाव पड़ता है और यूरीन के साथ पथरी बाहर आ जाती है। इसलिए नियमित मात्रा में इसका सेवन छोटी साइज की पथरी को निकालने के लिए फायदेमंद होता है।

तो अगर आप किडनी स्‍टोन से परेशान है तो जौ स बनी बीयर का सेवन करें। 


No comments:

Download Latest Govt job Android app